1: 11027/28 दादर चेन्नई एग्मोर के बीच प्रतिदिन चलनेवाली चेन्नई मेल सुपरफास्ट स्वरुप और त्रिसाप्ताहिक स्वरुप में बहाल होने जा रही है। इस बदले रूप में इसका गाड़ी क्रमांक 22157/58 और टर्मिनल बदलाव होकर, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चेन्नई एग्मोर के बीच चलाई जाएगी। 22157 दिनांक 01 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से चलेगी और वापसीमे 22158 दिनांक 04 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाई जाएगी। यात्रीगण कृपया बदले हुए टर्मिनल, परिचालन दिन एवं समयसारणी पर ध्यान दीजिएगा।



2: 11063/64 चेन्नई एग्मोर सालेम के बीच प्रतिदिन चलनेवाली एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट स्वरुप और त्रिसाप्ताहिक स्वरुप में बहाल होने जा रही है। इसका गाड़ी क्रमांक 22153/54 रहेगा। 22153 दिनांक 02 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चेन्नई एग्मोर से रवाना होगी। वापसीमे 22154 दिनांक 03 दिसम्बर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सालेम से चलाई जाएगी। यात्रीगण कृपया बदले हुए परिचालन दिन एवं समयसारणी पर ध्यान दीजिएगा।



3: मुम्बई पुणे के बीच यात्रिओंकी चहेती 12127/28 इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से दोनोंही दिशाओं से यात्री सेवा में दाखिल हो रही है।

