UTS यूनिवर्सल टिकिटिंग सिस्टम याने मोबाईल ऍप के जरिये सामान्य श्रेणी के अनारक्षित टिकट लेने की डिजिटल व्यवस्था। अभी तक यह व्यवस्था बन्द रखी गई थी। आज मध्य रेलवे के महाप्रबंधक जी ने यह घोषणा की है, दिनांक 24 नवम्बर से UTS सिस्टम कार्यान्वित की जा रही है।
महाराष्ट्र राज्य की ‘यूनिवर्सल पास’ और UTS को आपस मे जोड़ा गया है। जब यात्री UTS के जरिए टिकट खरीदेगा तो टीकाकरण के साथ पंजीकृत मोबाइल नम्बर से व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और उसे टिकट मिल पाएगा।
मध्य रेलवे और महाराष्ट्र राज्य सरकार ने यूटीएस मोबाइल ऐप और यूनिवर्सल पास को जोड़ा है।
GM CRly ने कहा कि यूटीएस मोबाइल ऐप और यूनिवर्सल पास को जोड़ने से यात्री बिना किसी परेशानी के अपने टिकट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। निम्नलिखित लिंक पर महाव्यवस्थापक मध्य रेलवे, का साक्षात्कार देखिए,