अब भारतीय रेलवे तेजी से अपने नियमित ढ़र्रे पर आती दिखाई दे रही है। आज ही रेल प्रशासन ने अपनी कैटरिंग सहित यात्रा सेवा वाली गाड़ियोंमे फिर से गर्मागर्म चाय, नाश्ता और भोजन व्यवस्था कायम करने के बारे में आदेश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था सम्बंधित क्षेत्रीय रेलवे अपनी गाड़ियोंमे जल्द से जल्द सुसज्जित करेंगी यह विषय उनपर छोड़ा गया है। तो चलिए, फिर से लज़ीज़ व्यंजनों का आनन्द लेते हुए रेल यात्रा की तैयारी कर लीजिए।

