नई दिल्ली – चेन्नई ग्रैंड ट्रंक रेल मार्ग पर, आग्रा कैंट – झाँसी के बीच मुरैना स्टेशन से 14 किलोमीटर पहले हेतामपुर रेलवे स्टेशनपर आज यह भयानक घटना घटित हुई। घटना में किसी भी जान के नुकसान की कोई खबर नही है, सभी यात्री सुरक्षित है।
20848 उधमपुर दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट गाड़ी जो कल दिनांक 25 नवम्बर को उधमपुर से रात 23:55 को चली थी, दोपहर तीन बजे करीब हेतामपुर स्टेशन पर पहुंची। दरअसल हेतामपुर – सिकरोडा क्वारी स्टेशन के बीच 13:50 से 15:15 तक तकनीकी रेल ब्लॉक जारी था। तभी गाड़ी के वातानुकूल 2 टियर के कोच SECR 19507 (A-2) में आग लगने की सूचना दी गयी। आग्रा में मेडिकल वैन और धौलपुर, मुरैना में अग्निशमन विभाग को आग की इस घटना की सूचना जारी की गई। 15 से 20 मिनट में अग्निशमन दल दाखिल हो गए थे।
घटनास्थल की कुछ दिल दहलाने वाली तस्वीरें, वीडियो हमे RailPost.in के ArjiunSingh से मिली है, जो यहाँपर प्रस्तुत कर रहे है।

