भारतीय रेलवे हमेशा भारतीय लोगोंके त्यौहार, छुट्टियोंको ध्यान में रखते हुए विशेष गाड़ियोंकी व्यवस्था करते रहता है। इस बार भी मध्य रेल की ओरसे निम्नलिखित विशेष गाड़ियोंका आयोजन किया गया है। यात्रीगण यह ध्यान दे, सभी विशेष गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित रहेंगी और 1.3 गुना विशेष किराया दर पर चलाई जाएगी।

1: 01287 दादर थिविम द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 18 दिसम्बर से 01 जनवरी 22 तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को चलेगी, वापसीमे 01288 थिविम दादर द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 20 दिसम्बर से 03 जनवरी 22 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी।

2: 01289 पनवेल थिविम त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 19 दिसम्बर से 03 जनवरी 22 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार एवं गुरुवार को चलेगी, वापसीमे 01290 थिविम पनवेल त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 18 दिसम्बर से 02 जनवरी 22 तक प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं बुधवार को चलेगी।

3: 01291 पुणे करमाळी साप्ताहिक विशेष दिनांक 17 दिसम्बर से 07 जनवरी 22 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी, वापसीमे 01292 करमाळी पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 दिसम्बर से 09 जनवरी 22 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

4: 01293/94 पनवेल करमाळी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष एवं करमाळी पनवेल साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 दिसम्बर से 08 जनवरी 22 तक प्रत्येक शनिवार को पनवेल और करमाळी दोनोंही दिशाओं से चलेगी।

उपरोक्त सभी विशेष गाड़ियाँ संक्रमण के निर्बन्धों का पालन करते हुए चलाई गई है। यात्रीगण को भी आग्रह किया जाता है, संक्रमण के सभी नियमोंका यथास्थित पालन कर रेल यात्रा करे।