Uncategorised

राजस्थान में जयपुर से जोधपुर के बीच, उत्तर पश्चिम रेलवे NWR में 16 दिन का लम्बा रेल ब्लॉक

उ प रेल के जोधपुर जयपुर रेल मार्ग पर मेड़ता रोड – डेगाना के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के चलते 14 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रेल ब्लॉक की घोषणा की गई है। उक्त कार्य के कारण गाड़ियोंके फेरे रद्द/आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तन ऐसे कुल 335 गाड़ियाँ बाधित होने जा रही है। दरअसल यह कार्य 26 नवंबर से 05 जनवरी 2022 तक चलेगा पर मुख्यतः 16 दिन तक गाड़िया बाधित रहेंगी। बाधित गाड़ियोंकी सूची निम्नलिखित है,

पूर्णतयः रद्द गाड़ियाँ

1: 14813 जोधपुर भोपाल प्रतिदिन दिनांक 14 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक रद्द

2: 14814 भोपाल जोधपुर प्रतिदिन दिनांक 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक रद्द

3: 22464 बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 21 दिसम्बर को नही चलेगी।

4: 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 24 दिसम्बर को नही चलेगी।

5: 12463 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 22 दिसम्बर को नही चलेगी।

6: 12464 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 23 दिसम्बर को नही चलेगी।

7: 14811/12 सीकर दिल्ली सराय रोहिल्ला सीकर द्विसाप्ताहिक दोनोंही दिशाओं से दिनांक 24 दिसम्बर को नही चलेगी।

8: 14823/24 जोधपुर रेवाड़ी जोधपुर प्रतिदिन दोनोंही दिशाओं से दिनांक 20 से लेकर 30 दिसम्बर तक नही चलेगी।

9: 22481 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक और 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नहीं चलेगी।

आंशिक रद्द की जानेवाली गाड़ियाँ :

1: 12466 इन्दौर जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 20 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक केवल इन्दौर से जयपुर के बीच ही चलेगी, जयपुर से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

2: 12465 जोधपुर इन्दौर प्रतिदिन सुपरफास्ट दिनांक 19 दिसम्बर से लेकर 29 दिसम्बर तक केवल जयपुर से इन्दौर के बीच ही चलेगी, जोधपुर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।

3: 14891/92 जोधपुर हिसार जोधपुर दिनांक 14 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक केवल डेगाना से हिसार के बीच ही चलेगी, दोनोंही दिशाओं के फेरोमे डेगाना से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

4: 12307 हावडा जोधपुर सुपरफास्ट दिनांक 21 दिसम्बर से लेकर 28 दिसम्बर तक केवल हावडा से जयपुर के बीच ही चलेगी, जयपुर से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

5: 12308 जोधपुर हावडा सुपरफास्ट दिनांक 23 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक केवल जयपुर से हावडा के बीच ही चलेगी, जोधपुर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।

6: 19719 जयपुर सूरतगढ़ प्रतिदिन दिनांक 18 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक केवल बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच ही चलेगी, साथ ही 19720 सूरतगढ़ जयपुर प्रतिदिन दिनांक 17 से 30 दिसंबर तक सूरतगढ़ से बीकानेर के बीच ही चलेगी। दोनोंही दिशाओं के फेरोमे बीकानेर से जयपुर के बीच रद्द रहेगी।

परावर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली गाडियाँ

14853/54 वाराणसी जोधपुर वाराणसी मरुधर त्रिसाप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 18 से 30 दिसंबर तक फुलेरा से आगे फुलेरा – अजमेर – मारवाड़ – लूनी – जोधपुर ऐसे चलेगी।

14863/64 वाराणसी जोधपुर वाराणसी मरुधर त्रिसाप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 17 से 31 दिसंबर तक फुलेरा से आगे फुलेरा – अजमेर – मारवाड़ – लूनी – जोधपुर ऐसे चलेगी।

14865/66 वाराणसी जोधपुर वाराणसी मरुधर साप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 22 से 30 दिसंबर तक फुलेरा से आगे फुलेरा – अजमेर – मारवाड़ – लूनी – जोधपुर ऐसे चलेगी।

22463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला द्विसाप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 25 एवं 26 को जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू होकर बीकानेर जाएगी।

12468/67 जयपुर जैसलमेर जयपुर लिलन प्रतिदिन एक्स्प्रेस दिनांक 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू होकर बीकानेर जाएगी।

12495/96 बीकानेर कोलकाता बीकानेर प्रताप साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्स्प्रेस दिनांक 16 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू होकर बीकानेर जाएगी।

22981/82 कोटा श्रीगंगानगर कोटा सप्ताह मे 4 दिन चलनेवाली सुपरफास्ट 19 से 30 दिसंबर के बीच जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर जाएगी और बीकानेर से अपने नियोजित मार्ग से श्री गंगानगर जायगी।

22997/98 झालावाड़ सीटी श्रीगंगानगर झालावाड़ सीटी सप्ताह मे 3 दिन चलनेवाली सुपरफास्ट 19 से 30 दिसंबर के बीच जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर जाएगी और बीकानेर से अपने नियोजित मार्ग से श्री गंगानगर जायगी।

22674/73 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी मन्नारगुड़ी साप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 20 दिसंबर और 23 दिसंबर की गाडियाँ, तक फुलेरा से आगे फुलेरा – अजमेर – मारवाड़ – लूनी – भगत की कोठी ऐसे चलेगी।

22631 मदुराई बीकानेर अनुव्रत एक्स्प्रेस जो दिनांक 23 दिसंबर को मदुरै से चलेगी, जयपुर से आगे जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर जायगी।

20471/72 बीकानेर पूरी बीकानेर साप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 19 एवं 22 दिसंबर को जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर होकर चलेगी।

20845/46 बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 23 एवं 26 दिसंबर को जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर होकर चलेगी।

22307/08 हावड़ा बीकानेर हावड़ा त्रि साप्ताहिक एक्स्प्रेस दिनांक 20 से 25 दिसंबर तक जयपुर – रिंगस – सीकर – चुरू- बीकानेर होकर चलेगी।

14887/88 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर प्रतिदिन एक्स्प्रेस दिनांक 18 से 30 दिसंबर तक बीकानेर से जोधपुर के बीच से नागौर – मेड़ता रोड की जगह, फलौदी होकर चलाई जायगी।

15633 बीकानेर गौहाती एक्स्प्रेस दिनांक 22 दिसंबर को रतनगढ़ कुरु सीकर रिंगस होकर जयपुर पहुचेगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलेगी।

यात्रीगण से निवेदन है, उपरोक्त रेल मार्गपर यात्रा का नियोजन रेलवे हेल्पलाइन 139 या रेल विभाग की वेबसाइट से जानकारी लेकर ही करें। परिपत्रक मे दी गई सभी तिथियाँ JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन की तिथियाँ है।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s