अप दिशा में दिनांक 03/04 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन चलने वाली 22 गाड़ियाँ पूर्णतयः रद्द की गई है।


डाउन दिशा में दिनांक 02, 03 एवं 04 दिसम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन चलने वाली 19 गाड़ियाँ पूर्णतयः रद्द की गई है।

गाड़ियोंके क्रमांक, कहाँसे कहाँ तक चलेगी और प्रारंभिक स्टेशनसे चलने की तिथि यह उपरोक्त चार्ट में दिया गया है। यात्रीगण से निवेदन है, रेलवे हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क करें।