दिनांक 08 दिसम्बर 2021 से 16795/96 चेन्नई एग्मोर तिरुचिरापल्ली चेन्नई एग्मोर चोज़न एक्सप्रेस 22675/76 गाड़ी क्रमांक से सुपरफास्ट बनाकर चलाई जाएगी। गौरतलब यह है, न ही स्पीड अप होगी, न ही समयसारणी बदलेगी और न ही वाणिज्यिक ठहरावोंमें कोई बदलाव होगा हाँ मगर यात्रिओंका किराया जरूर अपग्रेड माने सुपरफास्ट चार्जेस लगने से बढ़ जाएगा। है न मज़े (?) की बात! ऐसे मज़े रेल प्रशासन अक्सर करती है।

मित्रों, स्पीड अप पर एक अपडेट है, छोटासा। 16795 जब 22675 सुपरफास्ट बन जाएगी तो तिरुचिरापल्ली पहुंचने का समय 14:45 से बदल कर 14:30 हो जाएगा। यात्रिओंके बहुमूल्य 15 मिनट की बचत होगी। हाँ लौटते वक्त 22676 सुपरफास्ट के वाकई कोई भी समय परिवर्तन नही हुवा है।