भुसावल – जलगाँव तीसरी, चौथी लाइन के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के ROB ऊपरी पुल का चौड़ीकरण किया जा रहा है। यह पुल भुसावल जलगाँव रेल मार्ग के बीच पड़ने वाले दो ROB में से पहला भुसावल रेलवे स्टेशन से करीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुल का चौड़ीकरण हो चुका है और आज गर्डर्स भी चढ़ा दिए गए है। एक बार इन गर्डरोंका माउंटिंग निश्चित हो गया की भुसावल – जलगाँव के बीच तीसरी और चौथी लाइन निर्माण का रास्ता सुगम हो जायेगा। दूसरा ऊपरी पुल भी इसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भादली स्टेशन के पास स्थित है, जिसका निर्माण भी जोर शोर से चल रहा है। हालाँकि इन पूलोंके निचेसे गुजरने वाली तीसरी रेल लाइन परिचालित हो चुकी है और फिलहाल उस लाइन से, जलगाँव – भादली – भुसावल ऐसे मालगाड़ियोंका परिचालन भी किया जा रहा है। यह तस्वीरें ताजा हाल बता रही है।


