दक्षिण मध्य रेलवे में तकरीबन 31 गाड़ियोंके समयसारणी में भारतीय रेलवे की वेबसाइट/ऍप NTES और भारतीय रेलवे की टिकिटिंग सिस्टम PRS में मतभेद, फर्क पाए गए है। जिससे न सिर्फ यात्रिओंमें बल्कि रेल के परिचालन में भी दिक्कतें आती है। द म रेल ने ऐसे सारे मतभेद को दिनांक 01 जनवरी 2022 तक PRS में सुधार करने के लिए परिपत्रक जारी किया है। यात्रीगण कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखे, इन मे से कई सुधार तुरन्त प्रभाव से भी किए जा रहे है।

