इन आश्वासित करनेवाले वृत्त स्थानीय वृत्तपत्र में प्रकाशित हुए है। इसी के संदर्भ में हम कुछ ऐसी जानकारी आपके सामने प्रस्तुत कर रहे है, जो आपको आनेवाले बदलावों के लिए तैयार कर देगी।
स्थानीय जलगाँव सांसद के अथक प्रयास के चलते धुळे – चालीसगांव मेमू के दो फेरे चल पड़े और उन्हीं प्रयासोंको आगे बढाते हुए अब भुसावल – देवलाली एक्सप्रेस मेमू को भी जल्द ही पटरी पर लाने का आश्वासन मिल चुका है।
51181/82 भुसावल देवलाली पैसेंजर मार्च 2020 के संक्रमणकाल से बन्द थी और अब तक भी पटरी पर लायी नही गयी इसके पीछे जितने कारण राज्य प्रशासन के आपदा नियंत्रण समिति के निर्बंध थे तकरीबन उतने ही रेल्वे बोर्ड से जारी शून्याधारित समयसारणी के प्रस्ताव भी थे। रेल्वे बोर्ड की ओरसे सम्पूर्ण भारतीय रेल के लिए समयसारणी की पुनर्रचना की कवायद शुरू की गई थी और उसे शून्याधारित समयसारणी का नाम दिया गया था। इस प्रस्ताव मे कई गाड़ियोंके परिचालन मे व्यापक बदलाव किया जाना है। कई मेल/एक्स्प्रेस गाडियाँ जिन मे यात्रीओं की रुचि कम दिखाई दे रही है उन्हे बंद किया जायगा और परिचालन सुविधा के लिए कई गाड़ियोंके गंतव्य टर्मिनल मे भी बदलाव करने का प्रस्ताव है। बहुतांश सवारी गाड़ियों को एक्स्प्रेस बनाया जायगा और उनको क्षमता से ज्यादा गाड़ियोंके मार्ग से हटाया जायगा। मित्रों, इस शून्याधारित समयसारणी की परिभाषा समझने के लिए हम आपके लिए कुछ पृष्ठ ले आए है जिनसे आप अपनी लोकप्रिय सवारी गाड़ियोंमे क्या बदलाव होंगे यह समझ सकते है।
सबसे पहले हम 51181/82 भुसावल – देवलाली – भुसावल को ही समझते है,

उपरोक्त पत्र मे देखीए, सबसे पहले हम 51181/82 भुसावल – देवलाली – भुसावल को 11113/14 एक्स्प्रेस बनाने का प्रस्ताव है। साथ ही 11113 देवलाली भुसावल एक्स्प्रेस का समय देवलाली से सुबह 4:50 की जगह सुबह 7:20 का हो जायगा एवं उक्त गाड़ी भुसावल मे 10:05 की जगह दोपहर 12:15 को पहुचेंगी। वापसी मे 11114 भुसावल देवलाली एक्स्प्रेस 17:15 की जगह 17:05 को निकल देवलाली मे रात 23:00 की जगह रात 22:15 को पहुंचा देगी। दोनों दिशाओं मे गाड़ी लगभग 20 से 25 मिनट स्पीड अप की गई है।
आगे सवारी गाड़ियोंमें होनेवाले बदलाव का पूरा ड्राफ्ट भी है,
निम्नलिखित ड्राफ्ट मे सूची क्रमांक 8 एवं 9 देखीए, 51157/58 भुसावल – इटारसी – भुसावल सवारी गाड़ी को 11115/16 एक्स्प्रेस मे रूपांतरित किया जाने का प्रस्ताव है जो की मेमू एक्स्प्रेस मे बदली जा चुकी है और प्रस्तावित समयों के अनुसार ही फिलहाल चलाई जा रही है।



गौरतलब यह है, की 51197/98 भुसावल वर्धा भुसावल सवारी गाड़ी को 11121/22 एक्सप्रेस बनाकर, बदले समयसारणी से चलाने का प्रस्ताव है। (सूची क्रम 10, 11) साथ ही 51153/54 मुम्बई भुसावल मुम्बई सवारी को 11119/20 इगतपुरी भुसावल इगतपुरी एक्सप्रेस बनाकर चलाने का प्रस्ताव है। (सूची क्रम 19, 20), 51187/88 भुसावल कटनी भुसावल सवारी को 11127/28 भुसावल कटनी भुसावल एक्सप्रेस बनाकर चलाने का प्रस्ताव है। (सूची क्रम 25, 26)
उपरोक्त पृष्ठ से यह तय लगता है, की सवारी गाड़ियाँ अब मेमू एक्सप्रेस के रूप में ही दिखाई देगी। आम यात्री की तो यह धारणा है, बस… गाड़ियाँ चले, समयपर चले और रेल प्रशासन हो सके तो उनके फेरे और भी बढाए, यात्रिओंकी सुविधामे खलल न पड़े।