किसान अन्दोलन के चलते, फिरोजपुर मण्डल में आगे जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर नही आ – जा रही रेल गाड़ियाँ।
यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, किसान अन्दोलन में फिर गाज़ रेलवे पर ही गिरी है। आज से किसान अन्दोलन शुरू हो गया है और रेल प्रशासन के अब तक चलते आए निर्णय की तरह, ठीक उसी तरह, मार्ग पर चलनेवाली गाड़ियोंको रद्द/ मार्ग परिवर्तन/ आंशिक रद्द करने का कटु निर्णय ले लिया है। अन्दोलनकारियोंकी मनमानियों के चलते राष्ट्रीय सम्पत्ति को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए शायद यही उपाय प्रशासन को सर्वोपरी लगता होगा। खैर, यात्रिओंसे निवेदन है, रेल हेल्पलाइन 139 से सम्पर्क करें या रेलवे वेबसाइट, ऍप पर देखकर ही अपनी पंजाब की ओर की जाने वाली रेल यात्रा का नियोजन करे। यूँ तो अब गाड़ियोंके परिचालन में बदलावोंके परिपत्रकोंकी लाइन लगने वाली है, मगर हम आपको इस आंदोलन से रद्द या आंशिक रद्द गाड़ियोंकी सूची में उलझाना नही चाहते। आप रेल प्रशासन से ही सम्पर्क कर अपनी रेल गाड़ी की स्थिती अच्छे से जान पाएंगे। हम केवल आशा करते है, अन्दोलनकारी हमारी रेलगाड़ियोंको बख़्श दे।