12009 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन, रविवार छोड़कर दिनांक 24 दिसम्बर से अहमदाबाद से आगे विस्तारीत होकर गांधीनगर कैपिटल तक जाएगी। वापसीमे 12010 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन, रविवार छोड़कर दिनांक 24 दिसम्बर से गांधीनगर कैपिटल से शुरू होगी।

विस्तारित अहमदाबाद से गांधीनगर कैपिटल के बीच किसी भी स्टेशन का ठहराव नही दिया गया है। साथ के परिपत्रक में शताब्दी एक्सप्रेस के बदले और विस्तारित समय दिए गए है। यात्रीगण कृपया PTT अर्थात पब्लिक टाइम टेबल के समय अपनाए। एक्जिस्टिंग टाइम मतलब पुरानी समयसारणी और revised याने बदली समयसारणी है। 24 दिसम्बर से गाड़ी revised याने बदले समयों के अनुसार चलेगी।
