मित्रों, महाराष्ट्र और मध्य रेल में महीनों इंतजार के बाद अब थोड़ी सी राहत मिलने जा रही है। 12109/10 मनमाड़ मुम्बई मनमाड़ पंचवटी एक्सप्रेस के D-12 से D – 17 तक अर्थात 6 2S कोच MST एवं अनारक्षित यात्रिओंके लिए दिनांक 25 दिसम्बर से खोले जा रहे है।
मगर, मगर निम्नलिखित निर्बंध के साथ….
केवल सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुके यात्री, राज्य शासन मान्य युनिवर्सल कार्ड धारक और जिनकी उम्र 18 से कम है, अपनी उम्र साबित करनेवाले शासनमान्य ID के साथ ही यात्रा कर सकते है।
ऐसी व्यक्ति जो टिके के लिए पात्र हो मगर किसी वैद्यकीय कारण से टिका न ले सकती हो, अपने वैद्यकीय प्रमाणपत्र के साथ यात्रा कर सकते है।
एकल यात्रा का अनारक्षित टिकट या MST धारक केवल अनारक्षित घोषित किए गए कोच में ही यात्रा कर सकते है। आरक्षित कोच में यात्रा करते पाए गए तो दण्डित किए जाएंगे।
यह सुविधा फ़िलहाल 12109/10 पंचवटी एक्सप्रेस में ही दी जा रही है, अतः इस तरह के यात्री किसी अन्य गाड़ियोंमे यात्रा करते पाए गए तो दण्डित किए जाएंगे।
यात्रीगण कृपया निम्नलिखित परिपत्रक भी देख लीजिए,
