दरअसल इतनी गाड़ियोंमे बदलाव लाने की वजह, 12009/10 मुम्बई सेंट्रल गांधीनगर मुम्बई सेंट्रल शताब्दी एक्स्प्रेस दिनांक 24 दिसंबर से अहमदाबाद से आगे गांधीनगर कैपिटल तक विस्तारित कीया जाना और 12926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्स्प्रेस, 22954 अहमदाबाद मुम्बई गुजरात एक्स्प्रेस और 12935 बांद्रा टर्मिनस सूरत सुपरफास्ट एक्स्प्रेस गाड़ियोंको स्पीड अप करना यह है। इन बदलाव के चलते 32 गाडियोंकी समयसारणी भी कम-अधिक बदल रही है, उसी की विस्तृत जानकारी हम आपके लिए लेकर आए है। आगे यह सूची और उसके नीचे सूची वार गाडियाँ डी गई है।

मुम्बई की ओरसे निकलने वाली डाउन दिशा की गाडियाँ :-




मुम्बई की ओर जानेवाली अप दिशा की गाड़िया।




