12729/30 पुणे की बजाय हड़पसर से आया जाया करेंगी और 12730 नान्देड हड़पसर सुपरफास्ट के समयसारणी में भी भारी बदलाव किया गया है। मात्र परिचालन के दिनोंमें कोई बदलाव नही है, वह 12729 हड़पसर नान्देड द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस यथवत सोमवार एवं बुधवार को चला करेंगी और अगले दिन नान्देड पहुचेंगी। उसी प्रकार वापसी में नान्देड से मंगलवार और रविवार को हड़पसर के लिए समय बदलाव के साथ शाम 18:30 को निकल सुबह 6:55 को हड़पसर पहुंचा देगी।
नियमित समयसारणी

उद्धाटन विशेष गाड़ी, 02730 जो जालना से दिनांक 02 जनवरी को सुबह 11:00 बजे हड़पसर के लिए रवाना की जाएगी।
