Uncategorised

पश्चिम रेलवे, प म रेल में मल्हारगढ़, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, दलौदा, जावरा, जावद रोड और पिपलिया स्टेशन पर मिली ठहरावोंकी सौगात!

शून्याधारित समयसारणी में पश्चिम रेलवे के लगभग 1000 से भी ज्यादा ठहरावोंको खत्म करने का प्रस्ताव था। जैसे ही संक्रमणकाल के बाद गाड़ियोंका परिचालन शुरू हुवा तो कई छोटे छोटे स्टेशन के ठहराव रद्द कर दिए गए। यात्री बेचारे भौचक रह गए थे, आखिर करे तो क्या करे? छोटे स्टेशनोंके यात्रिओंकी सुनवाई तक नही होती, फिर उनकी बात रेल विभाग के अधिकारियों, मंत्रियों तक पहुंचाने का जिम्मा यात्री संगठनों ने लिया। अपनी सारी समस्याएं उन्होंने क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता के सामने रखी। सांसद गुप्ता भी रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क में रहे और आखिरकार इन छोटे स्टेशनोंके यात्रिओंको न्याय मिला और बहुतसे ठहराव के पुनर्बहाली की अनुमति मिल गयी है। आइए देखते है,

🚂19327/28 रतलाम उदयपुर सिटी रतलाम प्रतिदिन एक्सप्रेस का मल्हारगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत !

🚂 09801/02 नागदा कोटा नागदा इंटरसिटी प्रतिदिन का गरोठ स्टेशन पर !

🚂 20941/42 बांद्रा गाजीपुर बांद्रा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट का शामगढ़ स्टेशन पर !

🚂 19037/38 बान्द्रा बरौनी बान्द्रा प्रतिदिन अवध एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर !

🚂 20845/46 बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट का सुवासरा स्टेशन पर !

🚂14801/14802 जोधपुर इंदौर जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस का दलौदा स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत !

🚂17019/20 जयपुर हैदराबाद जयपुर वाया भुसावल, मनमाड़, औरंगाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत !

🚂19329 /30 इंदौर उदयपुर इन्दौर वीर भूमि प्रतिदिन एक्सप्रेस का पिपलिया एवं जावद रोड स्टेशन पर स्टॉपेज स्वीकृत !

इन ठहरावोंसे यात्रिओंको बहुत राहत मिलने वाली है। यात्री संगठन, संक्रमणकाल के बाद गाड़ियाँ दोबारा पटरी पर आने के बाद से, इन रद्द हुए ठहरावोंकी लगातार माँग कर रहे थे। सांसद सुधीर गुप्ता के विशेष प्रयासोंका ही यह नतीजा है की ठहरावोंकी पुनर्बहाली हो पाई और क्षेत्र के यात्री उनका इसके लिए हृदय से आभार प्रकट करते है। आशा है, रेल विभाग भी अब जल्द ही ठहरावोंके समय को लेकर अपना परिपत्रक जारी कर दे।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s