नए वर्ष 2022 में पुणे स्टेशन से चलनेवाली 5 जोड़ी गाड़ियोंको नए, आरामदायक लिंक हॉफमैन बुश LHB रैक से संचालित किया जाएगा।
11427/28 पुणे जसीडीह पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 07 जनवरी पुणे से और 09 जनवरी जसीडीह से LHB रैक से शुरू हो जायेगी।
11407/08 पुणे लखनऊ पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 जनवरी पुणे से और 13 जनवरी लखनऊ से LHB रैक से शुरू हो जायेगी।
22151/52 पुणे काजीपेठ पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 जनवरी पुणे से और 16 जनवरी काजीपेठ से LHB रैक से शुरू हो जायेगी।
12103/04 पुणे लखनऊ पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 जनवरी पुणे से और 19 जनवरी लखनऊ से LHB रैक से शुरू हो जायेगी।
उपरोक्त चारों जोड़ी गाड़ियोंकी संरचना एक वातानुकूल टू टियर, चार वातानुकूल थ्री टियर, 8 द्वितीय श्रेणी शयनयान, चार द्वितीय श्रेणी सिटिंग, एक जनरेटर कार ऐसी रहेगी।
12149/50 पुणे दानापुर पुणे प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 25 मार्च पुणे से एवं 27 मार्च दानापुर से शुरू की जाएगी। इस गाड़ी की संरचना दो वातानुकूल टू टियर, छह वातानुकूल थ्री टियर, छह द्वितीय श्रेणी शयनयान, चार द्वितीय श्रेणी सिटिंग, एक पेंट्रीकार और एक जनरेटर कार ऐसी रहेगी।
यात्रीगण ध्यान दे, यह सभी गाड़ियोंमें केवल आरक्षित टिकट धारी एवं संक्रमन के सारे नियमोंका पालन करते हुए, यात्रिओंके लिए ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।