प म रेल में 3 जोड़ी प्रतिदिन विशेष अनारक्षित मेमू गाड़ियाँ चलनेवाली है। 06612/11 बीना कोटा बीना, 06614/13 कोटा झालावाड़ सिटी कोटा, 06616/15 कोटा नागदा कोटा
दरअसल यह पुरानी सवारी गाड़ियोंका मेमू गाड़ियोंमे रूपांतरण है। निम्नलिखित सूची में पुरानी गाड़ियोंके क्रमांक, उनके मेमू नियमित क्रमांक और फिलहाल परिचालित विशेष गाड़ी क्रमांक दिए गए है। फिलहाल विशेष श्रेणी में होने की वजह से सभी मेमू गाड़ियोंके किराए मेल/एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी के लगाए जा रहे है।

1: 06612/11 बीना कोटा बीना मेमू दोनोंही दिशाओंकी ओर से दिनांक 06 जनवरी से प्रतिदिन चल पड़ेगी।


2: 06614 कोटा झालावाड़ सिटी मेमू दिनांक 05 जनवरी से प्रतिदिन चल पड़ेगी और वापसीमे 06613 झालावाड़ सिटी कोटा मेमू दिनांक 06 जनवरी से प्रतिदिन चल पड़ेगी।


3: 06616/15 कोटा नागदा कोटा मेमू दोनोंही दिशाओंकी ओर से दिनांक 06 जनवरी से प्रतिदिन चल पड़ेगी। यात्रीगण कृपया ध्यान देंगे यह मेमू सेवा शुरू होने के साथ ही फ़िलहाल जो 09802/01 कोटा नागदा कोटा विशेष चल रही है, उसका परिचालन बन्द कीया जाएगा।

