11120 भुसावल इगतपुरी मेमू दिनांक 10 जनवरी से एवं 11119 इगतपुरी भुसावल मेमू दिनांक 11 जनवरी से यात्री सेवा में हाज़िर हो रही है। यह मेमू गाड़ी अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी यात्री किराया दर से चलाई जाएगी।
उपरोक्त मेमू गाड़ी, लगभग पुरानी भुसावल मुम्बई भुसावल सवारी गाड़ी की ही समयसारणी पर चलाई जा रही है। मगर फर्क यह है, किराया मेल/एक्सप्रेस का लगेगा। वाघली, पिम्परखेड, पांझण, हिसवहल, समिट, ऊगांव, ओढा, लाहाविट इन स्टेशनोंके ठहराव समाप्त किए गए है।


हुतात्मा कब चालू होगि
LikeLike
मुम्बई मण्डल में रेल विकास के काम शुरू है, हो सकता है की फरवरी/मार्च के बाद इस गाड़ी पर कोई निर्णय हो।
LikeLike