गोमतीनगर कामाख्या के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। गाड़ी का नियमित संचालन गोमतीनगर से दिनांक 10 जनवरी प्रत्येक सोमवार से एवं कामाख्या से दिनांक 11 जनवरी प्रत्येक मंगलवार से शुरू हो जाएगा। निम्नलिखित समयसारणी उद्धाटन विशेष की है, जल्द ही नियमित गाड़ी की विस्तृत समयसारणी भी या जाएगी।

