प म रेल में दिनांक 12 जनवरी से मासिक/त्रैमासिक पास जारी करने की अनुमति दे दी गयी है। स्थानिक डेली अपडाउन यात्री संगठन के MST/QST की पुरजोर माँग और उसके लिए अथक प्रयासोंको देखते हुए यह सुविधा शुरू की जा रही है। कृपया परिपत्रक देखें,

उपरोक्त परिपत्रक में सीज़न पास के लिए 5 जोड़ी और एक एक्सप्रेस ऐसी कुल 11 गाड़ियाँ निर्देशित की गई है। डेली अप डाउन करनेवाले यात्रिओंको एक बात समझने योग्य है, MST/QST भले ही शुरू किए गए हो लेकिन संक्रमणपूर्व काल की यह बहुउपयोगी सुविधा अब बहुत निर्बन्धित कर दी गई है। सीजन पासधारक जो अमर्याद उपयोग कर सकते थे वह सिमटकर प्रत्येक खण्डपर इक्का दुक्का गाड़ियोंकी अनुमति तक रह गया है। जहाँतक लम्बी दूरी की लोकप्रिय गाड़ियाँ अब सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्था में चलाई जा रही है और केवल वहीं गाड़ियाँ निर्देशित की जा रही है जिनमे अनारक्षित टिकट जारी किए जा रहे है।