ब्लॉक की जलगाँव से भुसावल की ओर जानेवाली गाड़ियाँ तीसरे लाइन से निकालना शुरू किया, पहली गाड़ी 12833 अहमदाबाद हावड़ा पास की गई। यात्रीगण ब्लॉक में 14:50 तक रुकने वाली गाड़िया तीसरी लाइन से धड़ाधड़ निकाली जा रही है। 😄😄
अजमेर पूरी सुपरफास्ट, वास्को निजामुद्दीन गोवा सुपरफास्ट, मुम्बई हावडा गीतांजलि, लोकमान्य तिलक टर्मिनस अयोध्या साकेत सुपरफास्ट इत्यादि गाड़ियाँ भी ROR तरसोद से निकालकर भुसावल ला ली गयी और आगे भी रवाना कर दी गयी। जलगाँव – भुसावल के बीच ROR के चौथे लाइन वाला गर्डर लॉन्चिंग का कार्य भी सुचारू रूपसे चल रहा है। हमारे पास ताजा जानकारी के लिए कुछ वीडियो आये है, वह यहाँ आपके साथ साँझा कर रहे है।