पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली अप-डाऊन मिलाकर कुल 31 गाडियों के अनारक्षित कोचों में, नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए मासिक सीजन
टिकट की सुविधा पुन: आरंभ की जा रही है। यह सुविधा 14 जनवरी, 2022 से आरंभ की जा रही है।
नियमावली :-
पैसेंजर स्पेशल गाडि़यॉं जो पश्चिम रेलवे के अतिरिक्त अन्य जोन के स्टेशनों तक जाती है उन गाडि़यों में वर्तमानमें मासिक सीजन टिकट की सुविधा पश्चिम रेलवे के स्टेशनों तक ही सीमित रहेगी तथा संबंधित जोन द्वारा यह सुविधा आरंभ करने पर दूसरे जोन के स्टेशनों के लिए भी लागू किया जाएगा। गाडियों में मासिक सीजन टिकट धारकों के लिए अलग से कोच की व्यवस्था नहीं रहेगी तथा उन्हें केवल अनारक्षित कोच में ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी। आरक्षित कोचों में मासिक सीजन टिकट धारकों को यात्रा करना प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों के यात्रा के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी
कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
गाडियोंका विवरण :-
- गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस (नागदा-मक्सी-नागदा के मध्य )
- गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्य)
- गाड़ी संख्या 09553/09554 नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09517/09518 नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09545/09546 रतलाम नागदा रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09347/09348 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकरनगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09535/09536 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकरनगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09547/09548 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकरनगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09351/09352 उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09353/09354 उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09173/09174 ओंकारेश्वर रोड डॉ अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05911/05912 रतलाम यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्य)
- गाड़ी संख्या 05835/05836 मंदसौर उदयपुर मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ( मंदसौर-चित्तौड़गढ़-मंदसौर के मध्य)
- गाड़ी संख्या 05833/05834 मंदसौर कोटा मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (मंदसौर-चंदेरिया-मंदसौर के मध्य)
- गाड़ी संख्या 09317 वडोदरा दाहोद पैसेंजर स्पेशल मेमू
- गाड़ी संख्या 05831/05832 वडोदरा कोटा वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वडोदरा-नागदा-वडोदरा के मध्य)