भुसावल खंडवा खण्ड मे दिनांक 19 जनवरी को दुसखेड़ा – सावदा के बीच गर्डर का तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसके चलते भुसावल से खंडवा की ओर जाने वाली 5 गाड़िया 30 मिनट से 120 मिनट तक भुसावल से शिरसोली के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
1: 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्स्प्रेस भुसावल स्टेशनपर सुबह 11:45 से 13:45 तक 2 घण्टे तक नियंत्रित की जाएगी।
2: 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर सुपरफास्ट भुसावल स्टेशनपर दोपहर 12:20 से 13:55 तक 1 घंटा, 35 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
3: 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनस अयोध्या कैंट सुपरफास्ट भादली स्टेशनपर दोपहर 12:10 से 13:50 तक 1 घंटा, 40 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
4: 12779 वास्को हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्स्प्रेस जलगाव स्टेशन पर दोपहर 12:35 से 13:50 तक 1 घण्टा 15 मिनिट तक नियंत्रित की जाएगी।
5: 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्स्प्रेस शिरसोली स्टेशनपर दोपहर 13:20 से 13:50 तक 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
खंडवा भुसावल खण्ड मे दिनांक 19 जनवरी को तकनीकी कार्य के चलते खंडवा से भुसावल की ओर जाने वाली 2 गाड़िया, 20 मिनट तक खंडवा – भुसावल के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
1: 12628 नई दिल्ली बेंगालुरु कर्नाटक सुपरफास्ट असीरगढ़ रोड स्टेशन पर दोपहर 12:00 से 12:20 तक 20 मिनिट तक नियंत्रित की जाएगी।
2: 12166 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट नेपानगर स्टेशन पर दोपहर 12:00 से 12:20 तक 20 मिनिट तक नियंत्रित की जाएगी।