पूर्व रेलवे की 12323/24 हावडा बाड़मेर हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट के फेरे दिनांक 25/29 जनवरी से बढाए जा रहे है। समयसारणी में कोई फर्क नही किया जा रहा है।
12323 हावडा बाड़मेर सुपरफास्ट दिनांक 25 जनवरी से, हावडा से प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को बाड़मेर के लिए रवाना होगी।
12324 बाड़मेर हावडा सुपरफास्ट दिनांक 29 जनवरी से, हबाड़मेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को हावडा के लिए रवाना होगी।

जोधपुर बाड़मेर वासियोंके लिए यह बहुत उपयुक्त निर्णय हुवा है।