उत्तर मध्य रेल NCR में मथुरा – पलवल खण्ड पर, भूतेश्वर वृंदावन रोड स्टेशनोंके बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। मार्ग की बहुतांश नियमित यात्री गाड़ियाँ, मार्ग परिवर्तन कर चलाई जा रही है। यात्रीगण से निवेदन है, कृपया रेलवे के हेल्पलाइन 139, वेबसाइट/ऍप NTES से अधिकृत जानकारी प्राप्त कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।