यूँ तो नैशनल रेल म्यूजियम दिल्ली, बहुत बड़ा और प्रेक्षणीय है और उतना बड़ा तो नहीं मगर उसे देखने लालायित कर सकने वाला मिनी म्यूजियम भुसावल में लगभग बन कर तैयार हो चुका है। इस मिनी रेल म्यूजियम की कुछ झलकियाँ हम आपके लिए ले आए है।

























ये लुभावना रेल म्यूजियम जल्द ही 28 जनवरी से यात्री सेवा में उपलब्ध होने जा रहा है।