Uncategorised

उत्तर पश्चिम रेलवे NWR में जोधपुर – मेड़ता के बीच रेल ब्लॉक, 14 से 27 फरवरी तक गाड़ियाँ रहेंगी बाधित

आंशिक रद्द गाड़ियाँ : – सूचना में दी गयी तारीख JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तारीख है।

1: 14891/92 जोधपुर हिसार जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 14 से 27 फरवरी तक हिसार से मेड़ता रोड के बीच ही चलेगी। जोधपुर – मेड़ता रोड के बीच रद्द रहेगी।

2: 22421/22 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन एक्सप्रेस 13 से 26 फरवरी जोधपुर से डेगाणा और 14 से 27 फरवरी तक डेगाणा से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी। अर्थात इन दिनोंमें यह गाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला से डेगाणा के बीच ही चलेगी।

3: 12463/64 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान सम्पर्क क्रांति साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 से 24 फरवरी जोधपुर से जयपुर और 13 से 23 फरवरी तक जयपुर से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी। अर्थात इन दिनोंमें यह गाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला से जयपुर के बीच ही चलेगी।

4: 14813/14 जोधपुर भोपाल जोधपुर प्रतिदिन एक्स्प्रेस दिनांक 12 फरवरी से 26 फरवरी तक कोटा से भोपाल के बीच ही चलाई जाएगी। उक्त गाड़ी कोटा से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।

पूर्णतयः रद्द गाड़ियाँ :-

14823/24 जोधपुर रेवाड़ी जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 17 से 26 फरवरी तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन करके चलनेवाली गाड़ियाँ

1: 14887/88 ऋषिकेश बाड़मेर ऋषिकेश प्रतिदिन चलनेवाली एक्सप्रेस दिनांक 15 से 26 फरवरी तक अपने नियमित मार्ग बीकानेर, मेड़ता के बजाय लालगढ़ से आगे फलौदी होकर जोधपुर पहुचेंगी और आगे नियमित मार्ग से बाड़मेर की ओर चलेगी।

2: 19226 जम्मूतवी जोधपुर और 19225 जोधपुर जम्मूतवी प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 17 से 27 फरवरी तक अपने नियमित मार्ग बीकानेर, मेड़ता के बजाय लालगढ़ से आगे फलौदी होकर जोधपुर पहुचेंगी।

3: 14853/54, 14863/64 और 14865/66 वाराणसी जोधपुर वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस दिनांक 18 से 25 फरवरी तक फुलेरा से आगे अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर जोधपुर पहुचेंगी।

4: 22674 दिनांक 21 फरवरी को मन्नरगुड़ी से भगत की कोठी रवाना होने फुलेरा से आगे अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर भगत की कोठी पहुचेंगी, उसी प्रकार 22673 दिनांक 24 फरवरी को भगत की कोठी से चलनेवाली, मन्नारगुड़ी को जानेवाली एक्स्प्रेस मारवाड़ जंक्शन अजमेर होते हुए फुलेरा पहुचेंगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलेगी।

5: 20813 पूरी जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस जो 23 फरवरी को पुरी से चलेगी, जयपुर से आगे अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर जोधपुर पहुचेगी।

6: दिनांक 17 फरवरी को विशाखापट्टनम से निकलने वाली 18573 विशाखापट्टनम भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस और दिनांक 19 फरवरी को भगत की कोठी से निकलने वाली भगत की कोठी विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्स्प्रेस फुलेरा से भगत की कोठी के बीच अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी।

7: 20481 भगत की कोठी तिरुचिरापल्ली साप्ताहिक हमसफ़र एक्स्प्रेस दिनांक 23 फरवरी को मारवाड़ जंक्शन, अजमेर होकर फुलेरा पहुचेगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर तिरुचिरापल्ली को जायगी।

8: 19027 बांद्रा जम्मूतवी विवेक साप्ताहिक जो 19 फरवरी को बांद्रा से चलेगी और 19028 जम्मूतवी से दिनांक 21 फरवरी को निकलने वाली विवेक एक्स्प्रेस मारवाड़ जंक्शन से डेगाना के बीच परावर्तित रहेगी, जोधपुर और मर्त्य होकर नहीं चलेगी।

9: दिनांक 16 एवं 22 फरवरी को सिकंदराबाद से हिसार के निकलने वाली 22737 सिकंदराबाद हिसार द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट और दिनांक 18, 20 और 25 फरवरी को हिसार से निकलने वाली 22738 हिसार सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट जोधपुर – बीकानेर के बीच मेड़ता रोड के बजाय फलौदी होकर चलेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s