विभिन्न यात्री संघठन और उपभोक्ता समितियोंकी माँग पर मध्य रेलवे की ओरसे निम्नलिखित प्रस्ताव सम्बन्धित क्षेत्रीय रेलवे को भेजा गया है। तिरुपति लातूर तिरुपति और नान्देड पंढरपुर नान्देड गाड़ियोंके लिए द म रेल SCR और बेंगलुरु कलबुर्गी बेंगलुरु गाड़ी के लिए SWR द प रेल को प्रस्ताव दिया गया है। आगे 17013/14 हैदराबाद हड़पसर हैदराबाद गाड़ी को 22 कोच के साथ चलाए जाने और 16381/82 कन्याकुमारी पुणे कन्याकुमारी एक्सप्रेस को शून्याधारित समयसारणी के प्रस्तावों के अनुरूप LHB रैक के साथ पुनर्स्थापित करने का भी प्रस्ताव दक्षिण रेलवे को भेजा गया है।
निम्नलिखित प्रस्ताव मध्य रेलवे की ओरसे दमरे, दपरे और दरे को भेजा गया है, उक्त गाड़ियोंके रखरखाव की व्यवस्था किए जाने के बाद मध्य रेलवे को वापसी, विस्तृत उत्तर पेश करना है, अर्थात मध्य रेलवे की ओरसे तो इन प्रस्तावों पर गाड़ियाँ चलाने की तैयारी हो चुकी है।
