CR मध्य रेल के मुम्बई मण्डल मे ठाणे – दीवा के बीच पाँचवी, छठी रेल लाइन के कार्य हेतु यह मेगा रेल ब्लॉक घोषित किया गया है। मध्य रेल्वे ने इसका परिपत्रक निकाला है, आइए देखते है।
पूर्णतया रद्द गाडियाँ :- (परिपत्रक मे दी गई तिथियाँ JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तिथि है।)
1: 22119/20 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस करमाली मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस तेजस एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 5 एवं 6 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
2: 12051/52 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मडगाव मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जनशताब्दी एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 5, 6 एवं 7 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
3: 11085 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मडगाव डबल डेकर दिनांक 7 फरवरी एवं 11086 मडगाव लोकमान्य तिलक टर्मिनस डबल डेकर दिनांक 08 फरवरी को रद्द रहेगी।
4: 11099 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मडगाव डबल डेकर दिनांक 5 फरवरी एवं 11000 मडगाव लोकमान्य तिलक टर्मिनस डबल डेकर दिनांक 06 फरवरी को रद्द रहेगी।
5: 22113 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कोचुवेली सुपरफास्ट दिनांक 5 फरवरी एवं 22114 कोचुवेली लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट दिनांक 07 फरवरी को रद्द रहेगी।
6 : 12223 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एर्णाकुलम दुरांतों दिनांक 5 एवं 8 फरवरी को और 12224 एर्णाकुलम लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरांतों दिनांक 2 एवं 6 फरवरी को रद्द रहेगी।
7 : 12219 लोकमान्य तिलक टर्मिनस सिकंदराबाद दुरांतों दिनांक 5 फरवरी को और 12220 सिकंदराबाद लोकमान्य तिलक टर्मिनस दुरांतों दिनांक 4 फरवरी को रद्द रहेगी।
8 : 12133/34 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मंगालुरु मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 4, 5, 6 एवं 7 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
9: 17317 हुबली दादर एक्स्प्रेस दिनांक 04, 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, उसी प्रकार वापसी मे 17318 दादर हुबली एक्स्प्रेस दिनांक 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी।
10: 11008 पुणे छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस डेक्कन एक्स्प्रेस दिनांक 04, 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी, उसी प्रकार वापसी मे 11007 छत्रपती शिवाजी महाराज मुम्बई पुणे डेक्कन एक्स्प्रेस दिनांक 05, 06, 07 एवं 08 फरवरी को नहीं चलेगी।

11: 11030 कोल्हापूर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस कोयना एक्स्प्रेस दिनांक 04, 05, एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, उसी प्रकार वापसी मे 11029 छत्रपती शिवाजी महाराज मुम्बई कोल्हापूर कोयना एक्स्प्रेस दिनांक 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी।
12 : 12071/72 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जालना मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जनशताब्दी एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 5 एवं 6 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
13: 12109/10 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मनमाड मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस पंचवटी एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 5 एवं 6 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
14 : 11401/02 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस अदिलाबाद मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 04, 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
15 : 12123/24 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस पुणे मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
16 : 12112 अमरावती मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स्प्रेस दिनांक 04 एवं 05 फरवरी को और 12111 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस अमरावती एक्स्प्रेस दिनांक 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
17 : 12140 नागपूर मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस सेवाग्राम एक्स्प्रेस दिनांक 04 एवं 05 फरवरी को और 12139 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपूर सेवाग्राम एक्स्प्रेस दिनांक 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
18: 11139/40 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस गदग मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 04, 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
19: 17611 नांदेड मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस राज्यरानी एक्स्प्रेस दिनांक 04 एवं 05 फरवरी को और 17612 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस नांदेड राज्य रानी एक्स्प्रेस दिनांक 05 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
20: 12131 दादर साइनगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 05 फरवरी को और वापसी मे 12132 साइनगर शिर्डी दादर दिनांक 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
21: 11041 दादर साइनगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 03 एवं 05 फरवरी को और वापसी मे 11042 साइनगर शिर्डी दादर दिनांक 04 एवं 06 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
22: 11027 दादर पंढ़रपुर एक्स्प्रेस दिनांक 04 फरवरी को और वापसी मे 11028 पंढ़रपुर दादर दिनांक 05 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
23: 22147 दादर साइनगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 04 फरवरी को और वापसी मे 22148 साइनगर शिर्डी दादर दिनांक 05 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
24: 11003/04 दादर सावंतवाड़ी दादर तूतारी एक्स्प्रेस दोनों दिशाओं से दिनांक 07 एवं 08 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
25: 50103/04 दीवा रत्नागिरी दीवा सवारी दोनों दिशाओं से दिनांक 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।
26: 10106 सावंतवाड़ी दीवा सवारी दिनांक 04, 05, 06 एवं 07 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी। वहीं 10105 दीवा सावंतवाड़ी सवारी दिनांक 05, 06, 07 एवं 08 फरवरी को नहीं चलेगी, रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द गाडियाँ :-
