जी हाँ!! यही है, आपकी “डेक्कन क्वीन”





साहेबान, कदरदान!! देख लीजिए डेक्कन क्वीन की नई लाइवरी, पोशाख़। चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री ICF से इन तस्विरोंको लिया गया है। मुम्बई पुणे के बीच चलनेवाली बहु-प्रतिष्ठित डेक्कन क्वीन के LHB के नए रैक को सजाया (?) जा रहा है और जल्द ही सेवा में जारी कर दिया जाएगा।
यूँ तो तमाम रेल फैन इस विचित्रसी दिखाई देनेवाले संस्करण से बेहद खफ़ा है और इसके चितरंगी, अतरंगी वेशभूषा पर फब्तियां भी कसते जा रहे है। कोई इसे ‘ढक्कन क्वीन’ कह रहा है तो कोई ‘ढाका क्वीन’ कोई इसका नाम हरे रैपर वाले साबुन ‘मेडिमिक्स’ एक्सप्रेस ऐसा रखने का प्रस्ताव दे रहा है। हमे लगता है, जब यह रैक यात्री सेवा में आ जाएगा तब तो शायद इसके नामकरण की स्पर्धाएं न शुरू हो जाए, वैसे भी महाराष्ट्रमें, मराठी परम्परा है, जब नई बहू आती है तो उसका प्रचलित नाम बदल पुनरनामकरण किया जाता है।
वाकई ऐसे गहरे हरे लाल रंग और विचित्र शैली के परिधान करा कर डेक्कन क्वीन की डरावनी क्वीन कर दी है इन रेलवे अधिकारियों ने। आगे आपको क्या लगता है, आप हमें जरूर बताए।
Photo courtesy : @SardarParamveer
A WANDER & CAPTURE INDIAN RAILWAYS.