Uncategorised

मध्य रेल के भुसावल मण्डल मे अंकाई – अंकाई किला स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु 5 दिवसीय रेल ब्लॉक

Photo courtesy : indiarailinfo.com

अंकाई और अंकाई किला यह स्टेशन मनमाड – दौंड, मनमाड – औरंगाबाद इस मार्ग पर आते है। यह पाच दिवसीय रेल ब्लॉक मे इंजीनियरिंग, सिग्नल एण्ड टेलीकॉम और OHE विभाग संयुक्त स्वरूप मे कार्य करेंगे। रेल ब्लॉक के दरम्यान द म रेल एवं मध्य रेल की 8 गाडियाँ रद्द, 6 गाडियाँ नियंत्रित और 2 गाडियाँ आंशिक रद्द की जा रही है। आइए विस्तृत जानकारी लेते है:

रद्द गाड़िया:- (परिपत्रक की सभी तिथियाँ. JCO याने गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से चलने की तिथि रहेगी)

07777 नांदेड मनमाड डेमू विशेष दिनांक 10 से 13 फरवरी तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

07778 मनमाड नांदेड डेमू विशेष दिनांक 11 से 14 फरवरी तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

11409/10 पुणे निजामाबाद पुणे डेमू दिनांक 11 से 13 फरवरी तकदोनोंही दिशाओंसे पूर्णतयः रद्द रहेगी।

12071 मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जालना जनशताब्दी दिनांक 12 से 13 फरवरी तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

12072 जालना मुम्बई छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस जनशताब्दी दिनांक 13 से 14 फरवरी तक पूर्णतयः रद्द रहेगी।

22147 दादर साई नगर शिर्डी दिनांक 11 फरवरी और 22148 साई नगर शिर्डी दादर दिनांक 12 फरवरी को नहीं चलेगी।

आंशिक रद्द गाडियाँ :-

17064 सिकंदराबाद मनमाड सिकंदराबाद एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 13 को सिकंदराबाद से औरंगाबाद तक ही चलेगी, औरंगाबाद से मनमाड के बीच रद्द रहेगी। उसी प्रकार वापसी मे 17063 मनमाड सिकंदराबाद एक्स्प्रेस दिनांक 13 एवं 14 फरवरी को मनमाड के बजाय औरंगाबाद से रवाना होगी।

नियंत्रित गाडियाँ :-

12779 वास्को निजामुद्दीन गोवा सुपरफास्ट दिनांक 12 एवं 13 फरवरी को सोलापूर मण्डल मे नियंत्रित की जाएगी।

16502 यशवंतपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 12 फरवरी को सोलापूर मण्डल मे, मनमाड से पहले नियंत्रित की जाएगी।

17064 सिकंदराबाद मनमाड एक्स्प्रेस नांदेड मण्डल मे दिनांक 10 एवं 11 फरवरी को नियंत्रित की जाएगी।

18503 विशाखापट्टनम साई नगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 10 फरवरी को नियंत्रित की जाएगी।

17002 सिकंदराबाद साई नगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 13 फरवरी को नियंत्रित की जाएगी।

17206 काकीनाड़ा पोर्ट साई नगर शिर्डी एक्स्प्रेस दिनांक 12 फरवरी को नियंत्रित की जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s