UPSK उत्तरप्रदेश सम्पर्क क्रान्ति प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 25 फरवरी से मानिकपुर से बदले हुए समयसारणी से चलाई जाएगी। अभी फ़िलहाल की जो समयसारणी है उस में यात्रिओंकी माँग पर और उपयुक्त बदलाव किए जा रहे है। यह गाड़ी अब 17:05 के स्थान पर 18:25 को मानिकपुर से रवाना होगी और अलसुबह 3:50 के बजाय सुबह 5:22 को हज़रत निजामुद्दीन को पहुचेंगी।
यात्रीगण से निवेदन है निम्नलिखित समयसारणी में पहले दो कॉलम में existing wtt और existing ptt यह समय दिए गए है जो रेल परिचालनिक उपयोग हेतु है। तीसरे कॉलम में revised wtt यह भी रेल परिचालन विभाग के लिए ही है। आखरी चौथे कॉलम की revised ptt यह समयसारणी आम यात्रिओंके लिए है। दिनांक 25 फरवरी, मानिकपुर से चलने के बदले हुए समय यह रहेंगे।

चूँकि 12447 मानिकपुर निजामुद्दीन उत्तरप्रदेश संपर्क क्रांति के समय मे बदलावोंके चलते 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन गुजरात सम्पर्क क्रांति साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20945 एकतानगर (केवडिया) निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस और 12217 कोचुवेळी चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन के आवागमन समय मे मामुली सा बदलाव होने जा रहा है। यात्रीगण कृपया इस बात की भी जानकारी रखे।

