कल हमने उत्तर रेल्वे के 4 गाड़ियोंके बदलाव प्रस्तुत किए थे, आज NFR पूर्वोत्तर सीमान्त रेल के बदलाव लीजिए,
NFR रेल्वे मे कटिहार मण्डल मे 31 ‘डाउन’ गाडियाँ जो किशनगंज से कटिहार की ओर आएगी और 27 गाड़िया ‘अप’ जो कटिहार से किशनगंज, सिलीगुड़ी जंक्शन की ओर जाएगी, उनके PTT अर्थात यात्री समयसारणी मे बदलाव किए गए है। यह बदलाव गाड़ियोंके उत्तम समय अनुपालन हेतु किए जा रहे है।


निम्नलिखित 6 जोड़ी गाड़ियाँ, यात्री संख्या अभाव के चलते दिनांक 19 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक अस्थायी रूप से रद्द की जा रही है।
