स्वागत नही कीजियेगा, दख्खन की रानी का?
पुणे स्टेशन के यार्ड में इंटेग्रल कोच फैक्टरी से पहुंचे पांच नए LHB कोच अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए! आशा है, मार्च के पहले सप्ताह तक इसके साथी अर्थात बाकी कोच भी पुणे पहुंच जाएंगे और पुणे – मुम्बई के बीच यात्री सेवा में हाजिर हो जाएंगे।