प रे के मुम्बई मण्डल के मुम्बई – सूरत मार्गपर दिनांक 24 फरवरी से लगातार 6 ट्राफिक ब्लॉक की सूचना है। यह ब्लॉक सुबह 10:10 से लेकर 11:10 याने 1 घंटे तक जारी रहेगा। इस ब्लॉक के चलते 93013 चर्चगेट – डहाणु रोड लोकल चर्चगेट से केलवा रोड तक ही चलाई जाएगी आगे केलवा रोड से डहाणु रोड के बीच रद्द रहेगी, उसी प्रकार वापसीमे 93012 डहाणु रोड विरार लोकल केलवे रोड से शुरू होगी। समयसारणी निम्न प्रकार है,

केलवा रोड से डहाणु रोड के बीच यात्रीओं को असुविधा ना हो इसके लिए परे प्रशासन ने निम्नलिखित अस्थायी ठहराव की व्यवस्था की है,
1: दिनांक 24 फरवरी गुरुवार को 12934 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्स्प्रेस पालघर, विरार मे ठहराव लेगी। 12990 अजमेर दादर सुपरफास्ट बोरिवली, विरार और 09159 बांद्रा वापी एक्स्प्रेस उमरोली मे ठहराव लेगी।
2: दिनांक 25 फरवरी शुक्रवार को 12934 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्स्प्रेस बोरिवली, विरार मे ठहराव लेगी। 22952 गांधीधाम बांद्रा सुपरफास्ट पालघर, विरार और 09159 बांद्रा वापी एक्स्प्रेस उमरोली मे ठहराव लेगी।
3: दिनांक 26 फरवरी शनिवार को 12934 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्स्प्रेस पालघर, विरार मे ठहराव लेगी। 12990 अजमेर दादर सुपरफास्ट बोरिवली, विरार और 09159 बांद्रा वापी एक्स्प्रेस उमरोली मे ठहराव लेगी।
4: दिनांक 27 फरवरी रविवार को 12934 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्स्प्रेस पालघर, विरार मे ठहराव लेगी। 12489 बीकानेर दादर सुपरफास्ट बोरिवली, विरार और 09159 बांद्रा वापी एक्स्प्रेस उमरोली मे ठहराव लेगी।
5: दिनांक 28 फरवरी सोमवार को 12934 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल कर्णावती एक्स्प्रेस पालघर, विरार मे ठहराव लेगी। 12990 अजमेर दादर सुपरफास्ट बोरिवली, विरार और 09159 बांद्रा वापी एक्स्प्रेस उमरोली मे ठहराव लेगी।

समयसारणी नियंत्रित कर चलाई जाने वाली गाडियाँ –
