मध्य रेलवे के “मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस” के आज जारी किए पत्र में मध्य रेल के सभी मण्डलों को सीजन पास अर्थात MST शुरू करने के निर्देश दे दिए गए है। पत्र की प्रतिलिपि;

उपरोक्त पत्रमे राज्य शासन द्वारा जारी किए गए सभी संक्रमणकालीन निर्बन्धो के अधीन रहते हुए ही MST पास जारी किए जाएंगे।
MST धारक किसी भी आरक्षित गाड़ियों, आरक्षित वर्ग में यात्रा नही कर सकते और यदि इस तरह यात्रा करते पाए गए तो नियमानुसार दण्ड के पात्र होंगे।
MST पास धारक केवल सवारी/ द्वितीय श्रेणी (सामान्य) जिस गाड़ीमे उपलब्ध हो, उन्ही गाड़ियोंमें में ही यात्रा कर सकते है, अर्थात मध्य रेल के किसी भी मण्डल में कोई भी सवारी गाड़ी फिलहाल नही चल रही है। सामान्य द्वितीय श्रेणी वर्ग वाली केवल मेमू/डेमू गाड़ियाँ चलाई जा रही है वह भी विशेष ‘0’ गाड़ी क्रमांक से। इसका अर्थ यह है की MST धारक अनुमति गाड़ियोंकी अलग से घोषणा करवानी होगी।