Uncategorised

मध्य रेल की यह गाडियाँ, जिनमे यात्रा कर पाएंगे MST धारक

मध्य रेल प्रशासन ने मार्च 2020 के संक्रमणकालीन रेल्वे बंद से करीबन 23 महीनों बाद अब जाकर मासिक पास धारकों के लिए, MST पास के जरिए यात्रा करने की अनुमति दी है। इस सम्बन्ध मे कल दिनांक 24 फरवरी को CCM मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुम्बई के कार्यालय से सभी मण्डलों के नामे पत्र जारी हुवा। गौरतलब यह है, यह MST धारक कौनसी गाड़ियोंमे यात्रा कर पाएंगे इस पर अलगसे गाड़ियों की सूची जारी नहीं की गई अपितु जिन गाड़ियोंमे द्वितीय श्रेणी टिकटें जारी की जा रही है केवल उन्ही गाड़ियोंमे MST पास धारक यात्रा कर पाएंगे ऐसा नियम उपरोक्त पत्र मे दिया गया है। कृपया पत्र की नियमावली क्रम 2 एवं 3 देखें, स्पष्ट किया गया है, केवल अनारक्षित गाड़ियों और अनारक्षित वर्ग में ही MST धारक को यात्रा करने की अनुमति है

ऐसे मे हमने, मध्य रेल पर फिलहाल जो प्रतिदिन मेमू/डेमू गाडियाँ चल रही है जिनमे यह नियमान्तर्गत MST धारक यात्रा कर पाएंगे, उसकी सूची बनाई है

11120/19 भुसावल ईगतपुरी भुसावल मेमू

19007/08 भुसावल सूरत भुसावल एक्स्प्रेस *

09077/78 भुसावल नंदुरबार भुसावल एक्स्प्रेस *

01303/04/13/14 चलिसगाव धुले चालिसगाव

11115/16 भुसावल इटारसी भुसावल मेमू

01365/66 भुसावल बड़नेरा भुसावल मेमू

01367/68/69/70 बड़नेरा नरखेड़ बड़नेरा मेमू

05689/90/91/92 खण्डवा बिड खण्डवा सवारी

01323/24 नागपूर आमला नागपूर मेमू

01318/17 इटारसी आमला इटारसी मेमू

01371/72 अमरावती वर्धा अमरावती मेमू

01319/20 आमला छिंदवाड़ा आमला मेमू

01379/80 बड़नेरा अमरावती बड़नेरा मेमू

11421/22 पुणे सोलापूर पुणे डेमू

01381/82 सोलापूर वाडी सोलापूर डेमू

11409/10 दौंड निजामाबाद/ निजामाबाद पुणे डेमू

01545/46 कुरडुवाड़ी मिरज कुरडुवाड़ी डेमू

01539/40 पुणे सातारा पुणे डेमू

01541/42 सातारा कोल्हापूर सातारा डेमू

01511/12 पुणे बारामती/ बारामती दौंड डेमू

01524/25 पुणे दौंड पुणे डेमू

01531/01528 पुणे दौंड पुणे डेमू

01413/14 निजामाबाद पंढ़रपुर निजामाबाद डेमू

01535/36 पुणे फलटण पुणे डेमू सप्ताह मे 6 दिन

01537/38 लोनन्द फलटण लोनन्द डेमू सप्ताह मे 6 दिन

इसके अलावा 12109/10 मनमाड मुम्बई मनमाड पंचवटी एक्स्प्रेस मे मध्य रेल ने पहले ही MST धारकों को अनुमति दे दी है। अब आगे कौनसी एक्सप्रेस गाडियाँ है जिन्हे द्वितीय श्रेणी सामान्य टिकटों के लिए अनुमति दी जाएगी यह देखना आवश्यक होगा क्योंकी जिन गाड़ियों मे अनारक्षित द्वितीय श्रेणी सामान्य टिकटें जारी की जा सकेगी उन्ही मे MST पास को भी अनुमति दी जा सकती है। (* इन दो गाड़ियोंमे द्वितीय श्रेणी सामान्य टिकटें जारी किए जाते है, इसलिए उन्हें सूची में सम्मिलित किया है।)

उपरोक्त सूची रेल प्रशासन के नियमावली के आधार पर MST धारकोंकी सुविधा के लिए बनाई गई है। हम MST धारकोंसे आग्रह करते है की MST पास बनाते वक्त सम्बन्धित रेल अधिकारियोंसे अवश्य जान लें, के किन गाड़ियोंमे यह पास लेकर यात्रा की जा सकती है।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s