दिनांक 28 फरवरी को रेल प्रशासन द्वारा जारी किए गए परिपत्रक पर हमने लगातार अपनी पोस्ट बनाई थी, उसमे 120 दिनोंके बाद अर्थात 29/30 जुन से देश भर की बहुतांश मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकटें जारी की जा सकती है यह कहा गया था। एक तरह से यह बात सिद्ध हो गयी है। पश्चिम रेलवे ने 01 जुलाई से अनारक्षित कोचेस की सूची जारी कर दी है।

अहमदाबाद मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –


मुम्बई मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –


वडोदरा मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –

भावनगर मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –

राजकोट मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –

रतलाम मण्डल से चलनेवाली मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित कोच की सूची : –

इसके अलावा क्षेत्र से चलनेवाली जनसाधारण एवं अंत्योदय गाड़ियाँ भी 01 जुलाई से पुर्णतयः अनारक्षित कर दी जाएगी, PRS सिस्टम से निकाल दी जाएगी। उन गाड़ियोंमे अब संक्रमणपूर्व काल के भांति अग्रिम आरक्षण नही किया जाएगा।