संक्रमणपूर्व काल मे यह गाड़ी मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कन्याकुमारी स्टेशन के बीच चलाई जा रही थी। शून्याधारित समयसारणी के प्रस्तावानुसार अब इसे पुणे – कन्याकुमारी के बीच चलाया जाएगा। 16381 गाड़ी समय परिवर्तन के साथ लगभग 4 घंटे 45 मिनिट स्पीड अप की गई है। 16382 गाड़ी में समय का बदलाव तो है मगर गति में कोई विशेष फर्क नही हुवा है।

