01001 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बलिया विशेष दिनांक 07 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी और 01002 बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 09 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी। यात्रीगण ध्यान रहे, इस गाड़ीमे केवल आरक्षित यात्री ही यात्रा कर पाएंगे।
गाड़ी की डिब्बा संरचना इस प्रकार है, 1 वातानुकूलित टू टियर, 6 वातानुकूलित थ्री टियर, 11 शयनयान स्लिपर, 5 द्वितीय श्रेणी सिटिंग 2S
समयसारणी निम्नलिखित है,

