भारतीय रेल मे कोंकण रेल्वे ऐसा विभाग है की जिसका प्रत्येक वर्ष में 10 जून से 31 अक्टूबर तक नियमित समयसारणीसे अलग मान्सून टाइमटेबल रहता है। इतर क्षेत्रों से जैसे ही कोंकण रेल्वे क्षेत्र मे यात्री गाडियाँ प्रवेश करती है, उनकी समयसारणी मे बदलाव अर्थात थोड़े से ढीलेढाली समयसारणी लागू हो जाती है। कोंकण रेल्वे पूरा घाट सेक्शन है, बरसातों मे अक्सर पहाड़ों से चट्टान, मिट्टी खिसककर रेल्वे मार्ग पर या जाती है। इसीलिए यह समयसारणी थोड़े लूज टाइमिंगज् वाली रहती है। आइए देखते है,



















