वैसे आज का दिन, प्रत्येक मिनिटमे “ब्रेकिंग न्यूज” वाला ही रहा है ☺️, मगर यात्रिओंके सुविधाओं की दृष्टिकोण से रेलगाड़ियोंमे यात्रा के दौरान कम्बल, बिस्तर उपलब्ध होना, यह सचमुच बिग ब्रेकिंग है।

संक्रमण काल मे, रेल गाड़ियोंमे यात्रा के दौरान वातानुकूलित यानों में यात्रिओंको दिए जाने लिनन, कम्बल बन्द कर दिए थे, उस आदेश को, आज तुरन्त प्रभाव से रदद् किया गया है और विविध क्षेत्रीय रेल को आदेश दे दिया गया है, उपरोक्त सुविधाएं तत्काल रूपसे लागू कर दी जाए।
आदेश जारी होने के बाद, एक – एक गाड़ियोंके रैक जैसे जैसे अपने डिपो पर पहुंचेंगे और अपनी अगली यात्रा प्रारंभ करेंगे वैसे वैसे यह सुविधाएं यात्री को मिलना शुरू हो जाएंगी।