रेल प्रशासन ने मेल/एक्स्प्रेस गाड़ियोंमे द्वितीय श्रेणी सामान्य की अनारक्षित टिकटें शुरू करने के आदेश क्या निकालें, विविध क्षेत्रीय रेल मे कौन कब यह सुविधा शुरू कर रहा है इसकी KBC शुरू हो गई। अब आप पूछोगे कैसे, तो भैय्या जी हम बतावत है, तनिक ठइरो।
जैसे ही रेल बोर्ड से उपरोक्त आदेश जारी हुवा, सबसे पहले प्रतिक्रिया पश्चिम रेल्वे की दिनांक 02 मार्च को आयी। उन्होंने करीबन 200 गाड़ियोंकि सूची लगाकर मेल/एक्स्प्रेस गाड़ियोंकी अनारक्षित सेवा दिनांक 01 जुलाई से शुरू की जाएगी और इंट्रा जोन अर्थात पश्चिम रेल्वे के अंतर्गत चलाए जानेवाली मेल/एक्स्प्रेस गाड़ियोंकी सूची बाकी रख दी। इसकी वजह साफ थी, लंबी दूरी की गाड़ियोंमे ARP अग्रिम आरक्षण के चलते कई यात्रीओं ने 4 महिनेतक की द्वितीय श्रेणी मे आरक्षण शुल्क 15/- देकर अपनी सीटें आरक्षित करवा रखी है। ऐसे मे रेल्वे बोर्ड और पश्चिम रेल्वे का निर्णय बिल्कुल सही लगता है की पत्र की तिथि से 120 दिनों बाद यह अनारक्षित व्यवस्था को खोला जाए।
रेल्वे बोर्ड के पत्र मे 120 के ARP के बाद व्यवस्था कायम करने के अलावा एक प्रावधान और था, वह था, जिस दिन से द्वितीय श्रेणी मे किसी भी यात्री ने आरक्षण न कराया हो ऐसी गाड़ी मे उस दिन से यह सुविधा शुरू की जा सकती है। अब खेल यहाँ शुरू होता है। कौन सी गाड़ी मे कब तक आरक्षण किया गया है और कब तक नहीं यह बात केवल रेल्वे प्रशासन ही जान पाएगा और उसकी घोषणा करेगा तो उस प्रकार से उ प रेल NWR, दक्षिण रेल्वे और इसी तरह 2-4 क्षेत्रीय रेल्वे ने अपने अपने क्षेत्र से निकलने वाली गाड़ियों की सूचियाँ बनाई और सूचनाएं जारी कर दी। यह सारी सूचनाए अलग अलग दिन हमने अपने ब्लॉग के जरिए प्रकाशित भी की है। आज उत्तर रेल्वे की सूची भी यहाँ जोड़ रहे है, फिर आगे अपनी बात जारी रखेंगे।








यह 256 गाड़ियोंकी सूची है और तकरीबन हर गाड़ी मे अनारक्षित सेवा जारी होने की तिथि अलग अलग है। यात्री को भले ही एक दिशामे जाना हो मगर उस दिशामे जाने वाली प्रत्येक गाड़ी मे कौन से दिन से अनारक्षित टिकट मिलने लगेगी यह पता करना एक कंपेटिटिव एक्जाम पास करने जितना ही कठिन है। इस का हल एक ही है, बस यात्री रेल्वे की टिकट खिड़की पर जाए और वहाँ के बुकिंग बाबू से सर खपाए की फलाँ गाड़ी मे चालू टिकट मिलेगी या नहीं मिलेगी और नहीं मिलेगी तो कब से मिलेगी। है की नहीं दिमाग का दही जमाने वाली बात? कई क्षेत्रीय रेल्वे ऐसी भी है जिन्होंने इस विषय को लेकर न कोई तिथि बताई है और न ही कोई सूचना, जैसी की मध्य रेल्वे। मध्य रेल्वे मे द्वितीय श्रेणी का आरक्षण हो रहा है और मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों मे भी आरक्षण के सिवा प्रवेश वर्जित है।

कुल मिलाकर सबब यह है, यात्री स्टेशनपर जाएं, चालू टिकट मिलता होवे तो टिकट ले कर अपनी यात्रा शुरू करे अन्यथा आरक्षण मिलता होवे तो आरक्षण ले ले और वह भी उपलब्ध न हो तो सड़क मार्ग से अपनी व्यवस्था कर लें। हाँ, एक बात और है, जिन गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकट शुरू कर दी गयी है, उनमे रेलवे के ई-टिकट भी उपलब्ध दिखाई दे रहे है। मतलब ई है, यात्रा का आरम्भ करते वक्त आपके आरक्षित सीट पर बैठे अनारक्षित बन्दे से अपनी जगह खाली करवाने के लिए, आपको एक सौ एक टका माथा फोड़ी करनी पड़ सकती है। ऐसे में हम और रेलवे एक ही बात कह सकते है, “आपकी यात्रा सुखद एवं मंगलमय हो!” 😊