NFR पूर्वोत्तर सीमान्त रेल ने अपनी 91 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंकी सूची और उनमें अनारक्षित टिकटोंके जारी किए जाने की तिथियाँ सूचित कर दी है। गौरतलब यह देख सकते है, लगभग सभी तिथियाँ जून के आखिरी सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह की है।
रेल प्रशासन के निर्देश के बाद से 120 दिनों बाद अनारक्षित सेवा का शुरू किया जाना बिल्कुल तर्कसंगत है। इससे पूर्व आरक्षित द्वितीय श्रेणी 2S के यात्रिओंके हितोंकी रक्षा होगी, वह अपने अग्रिम आरक्षण पर सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे। निम्नलिखित तिथियोंसे मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित सेवा शुरू हो जाने के बाद, आम यात्री टिकट काउन्टर से टिकट लेकर यात्रा कर सकेगा और उसे द्वितीय श्रेणी साधारण श्रेणी के लिए अग्रिम आरक्षण करने की जरूरत नही रहेगी।
