मध्य रेलवे ने 6 जोड़ी इण्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ियोंमें 22 मार्च से द्वितीय श्रेणी साधारण अनारक्षित टिकट खोलने का निर्णय लिया है। जिसमे 5 जोड़ी मुम्बई पुणे के बीच और 1 जोड़ी मुम्बई मनमाड के बीच चलने वाली गाड़ियाँ है।

मुम्बई पुणे के बीच चलने वाली 12127/28 इण्टरसिटी, 22105/06 इंद्रायणी, 11007/08 डेक्कन, 11009/10 सिंहगड, 12123/24 डेक्कन क्वीन यह और मुम्बई मनमाड़ के बीच 12109/10 पंचवटी गाड़ियाँ 22 मार्च से अनारक्षित हो जाएगी। अनारक्षित डिब्बों की संरचना निम्नलिखित है।





लम्बी दूरी के लिए चलनेवाली गाड़ियोंकी सूची, यह गाड़ियोंमे 29 जून से अनारक्षित टिकट बहाल किये जायेंगे।




