12 क्षेत्रीय रेलवे की कुल 111 यात्री, सवारी गाड़ियाँ पटरी पर फिर से लाने की अनुमति मिली है। ज्ञात हो, वर्ष 2020 की मार्च से यह गाड़ियाँ संक्रमण काल निर्बन्धों के चलते बन्द कर दी गयी थी। इस सूची के जारी होने के बाद और भी कुछ गाड़ियोंका यात्रिओंको शायद इंतजार करना होगा।
भुसावल मण्डल की 51181/82 भुसावल – देवलाली, 51423/24 इगतपुरी मनमाड़, 51285/86 भुसावल नागपुर, 51197/98 भुसावल वर्धा इनकी कोई घोषणा अब तक नही की गई है। 51153/54 इस मुम्बई – भुसावल सवारी की मुम्बई कनेक्टिविटी घटा कर इगतपुरी – भुसावल कर दी गयी है। मुम्बई, पुणे की जनता कनेक्टिविटी वाली भुसावल – पुणे – भुसावल हुतात्मा एक्सप्रेस के लिए जनता अब भी आक्रोशित है।
चूंकि यह साफ है, निम्नलिखित सूची में क्षेत्रीय रेलवे के माँग अनुसार ही रेल बोर्ड ने गाड़ियोंकी अनुमति दी है, तब सवाल क्षेत्रीय रेलवे की मांग पर उठता है, क्या सचमुच क्षेत्रीय रेलवे, क्षेत्र के यात्रिओंकी मांग रेलवे बोर्ड के पास भेज रहा है?



