पुणे जयपुर पुणे साप्ताहिक वातानुकूल थ्री टियर कोच व्यवस्था वाली समर स्पेशल अप्रेल माह से शुरू होने जा रही है। उपरोक्त गाड़ियोंके अग्रिम आरक्षण 19 मार्च मिल सकेंगे। समयसारणी के लिए निम्नलिखित परिपत्रक देखें।

एक खबर और है, बेडरोल के बारे में। मध्य रेल ने एक सूची जाहिर कर बताया है, उनकी गाड़ियोंमे कब से वातानुकूल यात्रिओंको बेडरोल मिलने लग जाएंगे।
