यह वे चार जोड़ी गाड़ियाँ है, पंचवटी, डेक्कन क्वीन, डेक्कन और इण्टरसिटी एक्सप्रेस। निम्नलिखित परिपत्रक में गाड़ियाँ और उनके सीजन पास धारकों हेतु यात्रा अनुज्ञप्ति प्राप्त कोच/सीट्स के क्रमांक लिखे गए है।

मध्य रेलवे में राज्य शासन के रेलवे यात्रा हेतु संक्रमण कालीन निर्बंध अभी चल रहे है।

गौरतलब यह है, रेल प्रशासन द्वारा उपरोक्त गाड़ियोंमे प्रथम श्रेणी कुर्सी यान न होने के कारण नियमानुसार वातानुकूलित कुर्सी यान में प्रथम श्रेणी सीजन पास धारकोंको यात्रा की अनुमति दी है।
